मोदी दुनिया के दस सबसे ताकतवर लोगों में | Forbes: PM Modi 9th among world's 10 most powerful people

2019-09-20 3

प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के दस सबसे ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लगातार चौथी बार इस सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है, वहीं अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का क्रम उनके बाद आता है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तीसरी पायदान पर रहीं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चौथा स्थान मिला। पोप फ्रांसिस 5वीं पायदान पर हैं। विश्व के सबसे ताकतवर 74 लोगों की सूची में मोदी नौवें स्थान पर हैं। फोर्ब्स ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री 1.3 अरब की जनसंख्या वाले देश में अब भी बहुत अधिक लोकप्रिय हैं। फोर्ब्‍स ने कहा, बराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्‍त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्‍लोबल लीडर की बनाई है।